Mohammed shami on dubai venue: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के वेन्यू एडवांटेज पर खुलकर बात की, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। जहां कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस दावे को खारिज कर दिया था, वहीं शमी ने माना कि सभी मैच एक ही मैदान पर खेलने से टीम इंडिया को फायदा हुआ।
भारत ने 4 मार्च को दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिसके बाद शमी ने कहा,'एक ही मैदान पर खेलना निश्चित रूप से फायदा देता है। इससे पिच और परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है।'
रोहित ने वेन्यू एडवांटेज के दावे को किया था खारिज
कई आलोचकों का मानना है कि भारत को दुबई की स्पिन-फ्रेंडली पिचों का फायदा मिला है, और अन्य टीमों की तरह उन्हें यात्रा नहीं करनी पड़ी। लेकिन रोहित शर्मा ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा था,'यह हमारा घर नहीं है। हम दुबई में नियमित रूप से नहीं खेलते। हमारे लिए भी ये परिस्थितियां नई हैं।'
कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित की बात दोहराई थी और कहा था, 'लोगों को गैरजरूरी बहस करने की आदत है। सबसे पहले, यह मैदान हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना किसी और टीम के लिए। हमें याद भी नहीं कि हमने इस स्टेडियम में पिछली बार कौन सा टूर्नामेंट खेला था।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हमने आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस की, जहां की परिस्थितियां यहां से बिल्कुल अलग थीं। कुछ लोग हमेशा शिकायत करने के लिए होते हैं, लेकिन हमें कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिला।'
भारत का 9 मार्च को फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। भारत अपने लगातार पांचवें मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड इस मैदान पर अपना दूसरा मैच खेलेगा।
दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इस विवाद को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'हां, परिस्थितियां अलग हैं, लेकिन यह किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा होता है। भारत एक शानदार टीम है और बहुत अच्छा खेल रही। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम पिछली हार से कुछ सीखें और फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। फाइनल में कुछ भी हो सकता है।'
फाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला हाई-वोल्टेज होगा, जहां दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। भारत के पास लगातार एक ही वेन्यू पर खेलने का अनुभव होगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी किसी से कम नहीं। अब देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।