ms dhoni video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी और उनके दिग्गज कप्तान एमएस धोनी पूरी तरह से तैयार दिख रहे। यह टूर्नामेंट धोनी का साल का इकलौता क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसे वह खेलते हैं। सीजन शुरू होने से एक हफ्ते पहले धोनी ने फैंस को एक झलक दी, जिसमें वह अभ्यास के दौरान बेहतरीन टाइमिंग से शॉट खेलते नजर आए।
धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसमें वह एक छोटी गेंद को शानदार अंदाज में हिट करते दिख रहे हैं। गेंद और बल्ले के बीच की परफेक्ट टाइमिंग ने उनके फैंस को हैरान कर दिया।
43 साल के धोनी आईपीएल में अपने 18वें सीजन में उतरेंगे। बतौर कप्तान, उन्होंने CSK को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई है, जिसमें आखिरी जीत 2023 में आई थी। 2023 सीजन के बाद, धोनी ने कप्तानी से हटकर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी। गायकवाड़ की कप्तानी में CSK 2024 में पांचवें स्थान पर रही थी और अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हारकर प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी।
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो धोनी के लिए पिछला सीजन अच्छा रहा था। आमतौर पर नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53.67 की औसत और 220 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए थे। खबरों की मानें तो आईपीएल 2024 के दौरान धोनी चोट से जूझ रहे थे। ऐसे में प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस बार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, धोनी अब एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में CSK के साथ जुड़े हुए हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। धोनी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह अभी कुछ साल और खेल सकते हैं।
धोनी ने पिछले महीने अपने नए ऐप के लॉन्च के दौरान कहा था, 'मैं 2019 से रिटायर हूं, तो यह काफी लंबा समय हो गया है। इस दौरान मैं सिर्फ क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं, जो भी कुछ साल मुझे खेलने को मिलेंगे। मैं उसी तरह क्रिकेट खेलना चाहता हूं जैसे बचपन में खेलता था। जब मैं कॉलोनी में रहता था, तो शाम 4 बजे का समय खेल के लिए तय होता था और हम क्रिकेट खेलने निकल जाते थे।'