Logo
virat kohli joins rcb camp: विराट कोहली ने RCB कैंप जॉइन किया है। इस मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

virat kohli joins rcb camp: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टीम के कैंप को जॉइन कर लिया। आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की तैयारियों के बीच कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में 'DON' फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहाऔर कोहली डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं- "मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।"

भारत को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए और भारत को तीसरी बार यह खिताब दिलाने में मदद की। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

RCB द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली कह रहे हैं- 'मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। No.18 is ready for season 18।' इस वीडियो ने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया है और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

इस बार विराट कोहली को RCB की कप्तानी नहीं दी गई है। फ्रेंचाइजी ने इस जिम्मेदारी के लिए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को चुना है। हालांकि, कोहली ने खुद इस फैसले का पूरा समर्थन किया है और फैंस से भी अपील की है कि वे पाटीदार का समर्थन करें।

एक वीडियो संदेश में कोहली ने कहा था, 'रजत पाटीदार ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त खेल दिखाया है और वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी राज्य टीम की कप्तानी भी की है और यह साबित किया है कि वे इस अद्भुत फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे पूरी तरह से उनका समर्थन करें।'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में 23 मार्च को मैदान में उतरेगी। फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली इस बार भी अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को आगे ले जाएंगे।

jindal steel jindal logo
5379487