Logo
SA Vs IRE 2nd ODI: साउथ अफ्रीका को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले झटका लगा। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर चोट की वजह से बाकी बची सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे।

SA Vs IRE 2nd ODI: नांद्रे बर्गर आयरलैंड के खिलाफ़ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। वो दूसरे वनडे में चोट की वजह से खेलने नहीं उतरे। बर्गर की कमर में तकलीफ है। इसी वजह से उन्हें दूसरे वनडे में टीम में शामिल नहीं किया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को दूसरे वनडे की शुरुआत से कुछ समय पहले एक बयान में कहा कि बर्गर को "पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ़ हुई और बाद में स्कैन में चोट का पता चला। बर्गर घर वापस लौटेंगे, जहां उनकी आगे की जांच होगी। 

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज वनडे में बर्गर का रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आय़ा है। सीरीज का पहला वनडे साउथ अफ्रीका ने 139 रन से जीता था। हालांकि, सीएसए ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही बर्गर के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो जाएगा। साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड में कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन और वियान मुल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं। 

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टोनी डी जॉर्जी भी नहीं खेल रहे। सीएसए ने कहा कि जॉर्जी को "दाहिने घुटने में चोट लग गई है और एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है। पहले वनडे में गेंद को स्लाइड करके पकड़ने की कोशिश में उनके घुटने में चोट लग गई और वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद जॉर्जी मैदान पर वापस नहीं लौटे और गुरुवार को उनका एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें चोट का पता चला।

डी जॉर्जी बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टीम में भी हैं और एडेन मार्करम के लिए संभावित ओपनिंग पार्टनर हैं। टीम में कोई दूसरा ओपनिंग बल्लेबाज़ नहीं है, ट्रिस्टन स्टब्स, कप्तान टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंगम और रयान रिकेल्टन और काइल वेरिन में से कोई एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ मध्यक्रम में खेल सकता है, जबकि मैथ्यू ब्रीट्ज़के बैक-अप के तौर पर मौजूद हैं।

CH Govt hbm ad
5379487