Nitish kumar reddy ipl 2025: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साइड स्ट्रेन के कारण रेड्डी पिछले दो महीनों से क्रिकेट से दूर थे। वो पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया की तरफ से उतरे थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। उन्होंने यो-यो टेस्ट समेत सभी जरूरी फिटनेस रूटीन पूरे किए और फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी।
रेड्डी ने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था, लेकिन इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद वह नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे लेकिन दूसरे टी20 से पहले चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
नीतीश को हैदराबाद ने किया था रीटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले नीतिश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 303 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा था। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने में मदद की।
रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 114 रनों की शानदार पारी खेलीी थी, जिससे वे चर्चा में आए। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निचले क्रम में कई अहम पारियां खेलीं और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
आकाश चोपड़ा ने जताई थी चिंता
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रेड्डी की चोट पर कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठिनाइयों और वर्कलोड को झेलने के लिए उनका शरीर अभी पूरी तरह तैयार नहीं था, जिस वजह से वे चोटिल हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि रेड्डी को धीरे-धीरे अपने शरीर को इस स्तर पर ढालना होगा।
डेब्यू के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन
रेड्डी ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। वह आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे।टी20 करियर में रेड्डी ने अब तक 18 पारियों में 485 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135.47 का है। वहीं, उन्होंने 14 टी20 मुकाबलों में 6 विकेट भी लिए हैं।
अब जब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं, तो 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मुकाबले में उनके खेलने की पूरी संभावना है।