PAK vs BAN Test: पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर अपनी पकड़ बना ली है। दूसरे दिन पाक बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के शतकों ने पाकिस्तान की पारी को 400 के पार पहुंचा दिया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहले दिन पाकिस्तान टीम 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई थी।
Reaching milestones 🙌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
The fifth-wicket stand has gone past 200 🏏#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/fRSp4qfE12
मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 171 रन की नाबाद पारी खेली। रिजवान के अलावा सऊद शकील ने भी 141 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद रिजवान ने 171 रन की नाबाद पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, सऊद शकील ने 141 रन की पारी में 9 चौके लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए 200-200 से अधिक गेंदें खेली।
A brilliant way to get to his hundred ✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
Dispatched for a boundary and @iMRizwanPak celebrates 🤩#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/hwblFjyGXF
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 5वें विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी करके भारतीय जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहीर अब्बास और मुदस्सर की भारतीय जोड़ी ने साल 1982 में पांचवे विकेट के लिए 213 रन की पार्टनरशिप बनाई थी।
पाकिस्तान की पहली पारी में कप्तान शान मसूद महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल पाए। ओपनर सैम अयूब ने थोड़ा टिककर खेला, जिससे वह अर्धशतक लगा पाए।