Pak vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराया। टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 251 रनों के लक्ष्य के सामने 123 के स्कोर पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से स्पिन गेंदबाज साजिद खान ने दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ असहाय दिखे। दोनों पारियों में पाकिस्तानी स्पिनर्स ने बल्लेबाजों को परेशान किया। पहली पारी में भी कैरेबियाई टीम 137 पर ढेर हुई थी। 

पाकिस्तान में सबसे छोटा टेस्ट 
पाकिस्तान की सरजमी पर यह सबसे छोटा टेस्ट मैच खेला गया। टेस्ट के दौरान 177.2 ओवर फेंके गए, जिसमें 40 विकेट गिरे। पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 137 रन पर समेट दिया। इससे पाक को 93 रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाद भी कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम महज 157 रन पर आउट हो गए। इस तरह पाकिस्तान की कुल बढ़त 250 रन की हो गई।साजिद खान ने पहली पारी में 65 रन देकर 4 विकेट लिए तो दूसरी पारी में 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए। नोमान अली ने 5 और अबरार अहमद ने 4 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सउद शकील और मोहम्मद रिजवान चमके। सउद ने 84 रन और रिजवान ने 71 ठोके। दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने अर्धशतक ठोका।  

ये भी पढ़ें: टीम ही परिवार... वहां पत्नियों का क्या काम? BCCI के फैसले को पूर्व क्रिकेटर ने सही बताया

पाकिस्तान को मिला नया विकेट-टेकर
शानदार गेंदबाजी के दम पर साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने जीत के बाद कहा- पिच बहुत बढ़िया थी। सबकुछ बढ़िया रहा है। मोहम्मद रिजवान, सउद शकील और शान मसूद ने अच्छा परफॉर्म किया। टीम एकजुट होकर खेली और यह हमारे लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा- विकेट में काफी टर्न और उछाल था। स्पिन गेंदबाजी कोच ने मुझसे बात की और दूसरी पारी में मैंने थोड़ी धीमी गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं लुटाए।