Pak vs Zim 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में जिम्बॉब्वे को 10 विकेट से हराया। 58 रन के लक्ष्य को पाक बल्लेबाजों ने महज 5.3 ओवर में हासिल कर लिया। सुफियान मुकीम ने 5 विकेट लेकर जिम्बॉब्वे को मैच से बाहर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने 36 और उमर युसुफ ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
बुलावायो में जिम्बॉब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम 12.4 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। स्पिनर सुफियान मुकीम ने पंजा खोला। मुकीम के 5 विकेट के अलावा अबरार अहमद, हारिस रऊफ और सलमान आगा ने 1-1 विकेट चटकाया। अब्बास आफरीदी ने 2 विकेट लिए। वहीं, जिम्बॉब्वे की तरफ से ब्रायन बेनेट ने 21 और तदिवानाशे मारुमनी ने 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 57 रन से जीता था। इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। पहले वनडे में जिम्बॉब्वे ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर उलटफेर किया था।
🚨 BEST BOWLING FIGURES FOR PAKISTAN IN T20Is 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 3, 2024
Sufyan Moqim becomes the third 🇵🇰 bowler to take a five-wicket haul in T20Is 👏#ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YbfYaoQFV6
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: ओमैर यूसुफ, सईम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैय्यब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।