Pakistan Air Force Show champions trophy: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में ओपनिंग मैच खेला जा रहा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसे खास बनाने के लिए कराची के आसमान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेड़ ने उड़ान भरी। f-16, JF-17 के अलावा ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के कई और फाइटर जेट ने हवा में करतब दिखाए।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कराची के आसमान में फाइटर की गड़गड़ाहट सुनकर घबरा गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। ये शायद पहला मौका है, जब आईसीसी के किसी इवेंट के दौरान फाइटर जेट ने इस तरह उड़ान भरी है।
Lighting up the Karachi skyline! ✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
The Pakistan Air Force Sherdil Squadron delivered a thrilling air show ahead of the ICC #ChampionsTrophy 2025 opening match at the National Stadium ✈️🏟️#PAKvNZ pic.twitter.com/ixkSqPMfLD
Darr ka mahaul 😭😭😭#ChampionsTrophy #Pakistan #pakvsnz pic.twitter.com/dCU75C7G1J
— cartoon network🐰 (@shikhark323) February 19, 2025
इस एयर शो को शेर दिल नाम दिया गया। इस शो में आधा दर्जन से अधिक फाइटर जेट ने हिस्सा लिया और हैरतअंगेज करतब दिखाए।
Scenes at National Stadium Karachi. A flypast of Pakistan Air Force F-16's
— Developing Pakistan (@developingpak) February 19, 2025
© Salman Zaidi #Karachi #NationalStadiumKarachi #ICCChampionsTrophy #iccchampionstrophy2025 #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #championstrophy2025Pakistan #PAF #PakistanAirForce 🇵🇰🇵🇰 pic.twitter.com/KVttij7bUU
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस उद्घाटन समारोह के तहत अलग-अलग स्थानों पर कई दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें यह एयर शो भी शामिल था।
PAF jets doing the air show ahead of the Champions Trophy opener.🤩🔥 pic.twitter.com/sNNAFA30OC
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) February 19, 2025
New Zealand 🇳🇿 players and the Pakistani crowd reacting to the breathtaking Air Force display 😅 during the opening match of the Champions Trophy 2025 ✈️🇵🇰 #ChampionsTrophy2025#PakvsNZ
— Mursaleen wafai (@MursaleenWafai) February 19, 2025
https://t.co/5hIBNtQNsu
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आने के लिए तैयार थे, तभी उनके सिर के ऊपर से लड़ाकू विमान गुजरे। एयर शो शुरू होते ही कुछ खिलाड़ी घबराते नजर आए। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हारिस रऊफ की वापसी हुई है। वो चोटिल थे लेकिन अब फिट हो चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टीम में मैट हेनरी को जैकब डफी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।