PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट 24 अक्टूबर कल से रावलपिंडी में खेला जाएगा। टेस्ट से एक दिन पहले पाकिस्तान टीम ने बुधवार को अपनी 11 का ऐलान कर दिया।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट जीतकर मेहमान टीम को जोरदार झटका दिया था। पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीतने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद थे। वहीं, दूसरे टेस्ट के बाद अब स्थितियां बदल गईं हैं। पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजी को अलग रखकर स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताया। पिच भी उसी अनुसार तैयार की। अब तीसरे मैच में भी मेजबान टीम स्पिन से अटैक करने को तैयार है।
फिर स्पिन का जाल बुनेगा पाकिस्तान, अंग्रेजों को नचाएंगे
पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में स्पिन की तिकड़ी को कायम रखा है। साजिद खान, नोमान अली और जाहिद मोहम्मद के रूप में पाक टीम के पास मजबूत स्पिन आक्रमण है। जिसका जवाब अंग्रेजों को ढूंढना ही होगा। पाक टीम मैनेजमेंट ने अपने 11 खिलाड़ियों को जस का तस रखा है।
The men’s national selection committee has confirmed Pakistan’s playing XI for the third Test against England, starting in Rawalpindi on Thursday, 24 October.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/bkXGNhXYBu
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2024
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सउद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद जिरवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद मोहम्मद