Logo
PAK vs NZ Playing 11: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला बुधवार दोपहर खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती हैं। आइए जानते हैं।

Pakistan vs New Zealand Playing 11: 7 साल के इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा। बुधवार को ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान में 1996 के बाद, कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है, तब पाकिस्तान वनडे विश्व कप का सह-मेजबान था। 

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड की टक्कर मेजबान पाकिस्तान से है। हाल के सालों में न्यूजीलैंड ने इस फॉर्मट पर पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है। 2019 के बाद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में सबसे अधिक 11 वनडे खेले हैं। ऐसे में कीवी टीम के पास यहां की कंडीशंस में खेलने का अच्छा अनुभव है। 5 दिन पहले ही कराची में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के हौसले बुलंद होंगे। तो वहीं, पाकिस्तान की नजर पलटवार पर होगी। 

वैसे, आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान अधिकतर न्यूजीलैंड पर भारी पड़ता है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 और 2023 में जब दोनों टीमें भिड़ीं, तो पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली थी। अब देखना होगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है। 

बाबर ओपनिंग करेंगे?
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म की फॉर्म है, जो पिछले 21 वनडे पारियों में शतक नहीं जड़ पाए हैं। हाल ही में उन्हें ओपनिंग स्लॉट पर भेजा गया है, जिससे उम्मीद है कि वह पावरप्ले का फायदा उठाकर अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी साफ कर दिया है कि बाबर ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा हारिस रऊफ भी फिट हो गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान का पेस अटैक भी पहले के मुकाबले मजबूत होगा और हारिस प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते। 

पाकिस्तान के लिए कीवी स्पिनर चुनौती
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के स्पिनरों से सतर्क रहना होगा। मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी ने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में 4.41 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा। दोनों टीमों के बीच 2000, 2006 और 2009 में मुकाबले हुए, जिनमें तीनों बार न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में पिछले 11 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 6 और न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड का संयोजन कैसा होगा?
न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दो मुख्य तेज गेंदबाजों- लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स के बिना उतरेगा। इस बात पर भी संदेह है कि रचिन रवींद्र- जिन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है- शुरू करने के लिए फिट होंगे या नहीं, लेकिन सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे। 

विल यंग के साथ डेवॉन कॉनवे के साथ ओपनिंग करने की संभावना है, अगर वे रवींद्र को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं। फर्ग्यूसन के प्रतिस्थापन काइल जैमीसन पहले गेम के लिए उपलब्ध होने के लिए समय पर कराची नहीं पहुंचेंगे।

Pakistan Predicted Playing 11
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11:
 1 फखर जमां, 2 बाबर आजम, 3 सऊद शकील, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), 5 सलमान आगा, 6 तैयब ताहिर, 7 खुशदिल शाह, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।

NewZealand Predicted Playing 11
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: 1 रचिन रविन्द्र/विल यंग, ​​2 डेवोन कॉनवे, 3 केन विलियमसन, 4 डेरिल मिचेल, 5 टॉम लैथम (विकेट कीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 मैट हेनरी, 10 जैकब डफी, 11 विल ओ'रुरके।

5379487