Logo
ind vs aus test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट के चौथे दिन थर्ड अंपायर ने मोहम्मद सिराज को नॉट आउट करार दिया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गुस्से में दिखे। उन्होंने थर्ड अंपायर के फैसले पर ही रिव्यू मांग लिया।

ind vs aus test: क्रिकेट मैदान पर कोई टीम रिव्यू पर रिव्यू ले, ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलता है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने इस पर रिव्यू मांग लिया। 

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन भारतीय पारी को जल्दी समेटेने के लिए पैट कमिंस ने कमर कसी हुई थी। उन्होंने मोहम्मद सिराज को एक फुल लेंथ गेंद फेंकी। गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई और स्टीव स्मिथ ने गेंद को लपक लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट का जश्न मनाने लगी लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ये तय नहीं कर पा रहे थे कि सिराज आउट हैं या नॉट आउट। इसके बाद उन्होंने थर्ड अंपायर का रुख किया और ये कंफर्म करने की कोशिश की ये गेंद बंप है या नहीं। 

रीप्ले में थर्ड अंपायर सरफुद्दौला ने ये पाया कि गेंद बंप थी और उन्होंने तुरंत सिराज को नॉट आउट करार दे दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान ये मानते हुए पवेलियन की तरफ लौट चुकी थी कि सिराज आउट हैं लेकिन जब मेगा स्क्रीन पर अंपायर का नॉट आउट का फैसला आया तो खिलाड़ी हैरान रह गए। इसके बाद पैट कमिंस भड़क गए और उन्होंने अंपायर के रिव्यू पर रिव्यू मांग लिया। 

कमिंस ने अंपायर के फैसले पर मांग लिया रिव्यू
कमिंस ने फील्ड अंपायर गॉफ से फुटेज की एक बार और समीक्षा का अनुरोध किया, लेकिन गॉफ और दूसरे अंपायर जोएल विल्सन दोनों ने कमिंस की अपील को अस्वीकार कर दिया, जिससे सिराज को बल्लेबाजी जारी रखने की अनुमति मिल गई। इस फैसले ने पूर्व क्रिकेटरों एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री को भी उलझन में डाल दिया। 

शास्त्री और गिलक्रिस्ट का भी माथा घूमा
इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट को समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। उन्होंने ऑन एयर ही कहा, 'यह बहुत रोचक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। कमिंस फील्ड अंपायर से कह रहे हैं कि आपने थर्ड अंपायर से रिव्यू लिया लेकिन मैं थर्ड अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेना चाह रहा हूं। मुझे लगता है कि इस पर बहुत बारीकी से विचार करने की जरूरत है। 

इस पर रवि शास्त्री ने कहा, 'अंपायर ने कहा कि मैंने गेंद को बल्ले से टकराने के बाद उछलते देखा है। ऐसे में फैसला सही है। हालांकि, अंपायर ने बस दो बार रीप्ले देखने के बाद ही फैसला ले लिया। इस विवादास्पद फैसले का हालांकि, बहुत प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि नाथन लायन ने शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी को कुछ ही देर बाद 114 रन पर आउट कर दिया। भारत की पारी 119.3 ओवर में 369 रन पर समाप्त हुई। इस तरह ने ऑस्ट्रेलिया ने 105 रन की लीड ली। 

5379487