Rishabh Pant: ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है। वो आईपीएल 2025 में इस फ्रेंचाइजी की कमान संभालते दिखेंगे। सोमवार को फ्रेंचाइजी ओनर संजीव गोयनका ने पंत को LSG का कप्तान घोषित किया।
पंत को Lucknow Super Giants ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में साइन किया था। पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2021, 2022 और 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी।
पंत IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए संजीव गोयनका ने कहा, 'जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही, यह सब उसे ध्यान में रखकर किया गया।'
🚨 EXCLUSIVE 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2025
In our exclusive interview, @LucknowIPL owner @DrSanjivGoenka has confirmed that @RishabhPant17 will captain the side in #IPL2025! 👏🏻#RishabhPant #LucknowSuperGiants #IPL2025 pic.twitter.com/PnTCiwy48k
पंत को क्यों कप्तान बनाया गया, ये पूछे जाने पर LSG ओनर संजीव गोयनका ने कहा कि मुझे लगता है, समय साबित करेगा कि वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे, बल्कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी है। एलएसजी के नए कप्तान के रूप में नामित होने के बाद पंत ने कहा, 'अद्भुत, सर ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा, उससे मैं अभिभूत हूं।'
केएल राहुल ने 2022 से अगले तीन सीजन के लिए LSG की कप्तानी थी। फ्रेंचाइजी ने अपने पहले दो सालों में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, हालांकि वे दोनों मौकों पर फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। 2024 का सीजन भुला देने वाला रहा क्योंकि टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही थी।