champions trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से हालिया प्रदर्शन फीका रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे थे। नौबत यहां तक आई गई थी कि उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से ही ड्रॉप कर दिया था। हालांकि, अब रोहित की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है। वो पिछली नाकामी भुलाकर इस टूर्नामेंट में वापसी की कोशिशों में जुट गए हैं। भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड से 3 वनडे की सीरीज खेलनी है और इसमें रोहित के खेलने की उम्मीद है। इसलिए रोहित ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 फरवरी को खत्म होगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इस कठिन सत्र से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रोहित मिडिल स्टंप के गार्ड के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने खूब चौके-छक्कों की बरसात की। रोहित ने पसंदीदा पुल शॉट खेले। 

रोहित, जिन्होंने पिछले साल जून में वेस्टइंडीज में भारत को टी 20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था, ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। खराब फॉर्म के बावजूद, रोहित 265 मैचों में 31 शतक और 57 अर्धशतक के साथ 10866 रन बनाकर भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल हैं। वो वनडे में 3 दोहरे शतक ठोक चुके हैं। 

ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास किया था। बीसीसीआई ने भी एक दिन पहले खिलाड़ियों को 10 पॉइंट की गाइडलाइन जारी कर घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने की सूरत में खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो सकती है।