Logo
ind vs aus test 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, ये साफ हो गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा कर दिया। इसके साथ ही केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन भी तय हो गई।

ind vs aus test 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, ये साफ हो गया है। रोहित ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने बताया कि वो मध्य क्रम में बैटिंग करेंगे। इसके साथ ही ये साफ हो गया कि केएल राहुल ही पर्थ की तरह एडिलेड में पारी की शुरुआत करेंगे।  उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। ये डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक-बॉल से खेला जाएगा। भारत पर्थ टेस्ट जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। 

केएल राहुल एडिलेड में ओपनिंग करेंगे:रोहित
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की थी। इ्स पार्टनरशिप ने ही भारत की जीत की नींव रखी थी। इसी वजह से रोहित ने कुर्बानी देने का फैसला लिया। 

रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे
रोहित ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल पर कहा,'मैंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं। और शीर्ष पर मौजूद दो खिलाड़ियों ने-सिर्फ़ इस एक टेस्ट मैच को देखें - उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मैं अपने बेबी के साथ घर पर था और मैं देख रहा था कि केएल कैसे बल्लेबाजी कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो यह देखना शानदार था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है। भविष्य में चीजें बदल भी सकती हैं। लेकिन केएल राहुल विदेश में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वे अपनी जगह के हकदार हैं।'

रोहित ने आगे कहा, 'राहुल और यशस्वी जायसवाल की साझेदारी ने पहले टेस्ट में हमें सफलता दिलाई। इसलिए कोई परिवर्तन नहीं होगा।' राहुल ने भले ही पर्थ टेस्ट में सेंचुरी नहीं जमाई लेकिन दोनों पारियों में उनका योगदान अहम रहा था। जायसवाल पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने वापसी करते हुए शतक जमाया था। भारत ने दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित की थी और फिर टेस्ट 295 रन से जीता था।

5379487