Sachin Tendulkar Double Century: साल 2010 में 24 फरवरी के दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया था। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था। आज 15 साल बाद भी यह ऐतिहासिक पारी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ताजा बनी हुई है। इस खास मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सचिन के लिए एक सरप्राइज प्लान किया और इंडियन मास्टर्स टीम के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
सचिन तेंदुलकर को मिला खास तोहफा
इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है, जिसमें भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान सोमवार (24 फरवरी) को सचिन तेंदुलकर द्वारा 15 साल पहले बनाए गए ऐतिहासिक दोहरे शतक को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर सचिन ने केक काटा और मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं नॉट आउट था, इसलिए अभी भी पैड पहनकर तैयार हूं।"
युवराज सिंह ने इस अवसर पर सचिन की विनम्रता की तारीफ करते हुए कहा, "पहले वनडे दोहरा शतक लगाने वाले इंसान। उनके लिए यह मैदान पर एक और दिन जैसा था, लेकिन हमने उनसे हमेशा विनम्रता सीखने को मिला। वह हमेशा पहले मौजूद रहते हैं।"
सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास
साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे।
बाद में वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमान और ईशान किशन ने भी वनडे में दोहरे शतक जड़े, लेकिन क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने का गौरव हमेशा सचिन तेंदुलकर के नाम रहेगा।
इंडिया मास्टर्स की श्रीलंका मास्टर्स पर शानदार जीत
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत मास्टर्स टीम ने कुमार संगकारा की श्रीलंका मास्टर्स टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराया। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला गया, जहां सचिन की टीम ने आखिरी पलों में अपना संयम बनाए रखते हुए जीत दर्ज की।