IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। इसके जवाब में विराट कोहली की शतकीय पारी ने भारत को शानदार जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान आकर्षित किया।
दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने एक गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला और रन के लिए दौड़े। जब फील्डर का थ्रो आया, तब तक कोहली सुरक्षित रूप से क्रीज के अंदर थे, लेकिन उन्होंने अपने हाथ से गेंद को रोक दिया। रिप्ले में साफ दिखा कि उस समय कोई फील्डर बैकअप के लिए मौजूद नहीं था।
क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी अपील करते तो क्या विराट कोहली "ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड" के लिए आउट हो सकते थे?#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qsH4Nsbybn
— sumit kumar (@eyeamsumit) February 24, 2025
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
इस घटना पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, "उन्होंने अपने हाथ से गेंद रोकी। अगर पाकिस्तान ने अपील की होती तो यह 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' माना जा सकता था। हो सकता है कि वहां कोई बैकअप नहीं था, लेकिन कोहली को गेंद के रास्ते में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं थी। वह खुशकिस्मत रहे कि किसी ने अपील नहीं की।"
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट के नियम 37.4 के अनुसार, "अगर कोई बल्लेबाज खेल में रहते हुए और बिना फील्डर की अनुमति के अपने बल्ले या शरीर के किसी भी हिस्से से गेंद को वापस फील्डर की ओर भेजता है, तो उसे 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत आउट दिया जा सकता है।"
41 रन पर आउट हो सकते विराट
अगर पाकिस्तान ने अपील की होती, तो विराट कोहली 41 रन के स्कोर पर आउट हो सकते थे। हालांकि, पाकिस्तान ने इस पर ध्यान नहीं दिया और कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी, अंत में टीम को जीत दिलाते हुए शतक जड़ा।
भारत ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
भारत ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान ने अब तक दोनों मैच गंवा दिए हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।