shikhar dhawan new girl friend: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन हाल पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। 2021 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद, शिखर अपनी जिंदगी अकेले बिता रहे। हालांकि, उनका नाम कई महिलाओं के साथ जुड़ चुका है लेकिन अब तक किसी भी रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें धवन दुबई में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एक युवती के साथ स्टेडियम में स्पॉट हुए। इसके बाद से ये कयास लगने लगे कि ये गोरी मेम शिखर की नई गर्लफ्रेंड हैं।
धवन गुरुवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत vs बांग्लादेश मैच के दौरान मौजूद थे। इस टूर्नामेंट में वह ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल थे। इसी दौरान धवन की एक महिला के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे फैंस के बीच चर्चा तेज़ हो गई।
बताया जा रहा है कि यह महिला आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन हैं, जो एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो में धवन कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए, जिससे फैंस के बीच उनकी दोस्ती को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, अभी तक इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
खास बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब धवन और सोफी को साथ देखा गया हो। पिछले साल नवंबर में भी दोनों एक साथ देखे गए थे। इतना ही नहीं, दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, जिससे दोनों के बीच डेटिंग को लेकर अफवाह को और हवा मिल रही।
दोस्ती या कुछ और?
शिखर धवन की निजी ज़िंदगी को लेकर फैंस हमेशा से उत्सुक रहते हैं। तलाक के बाद से ही उनके रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें होती रही हैं लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी नए रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, सोफी के साथ उनकी हालिया तस्वीरों और वीडियो ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह सिर्फ़ दोस्ती है या फिर कुछ और? फिलहाल, यह सिर्फ़ अफवाह है या सच्चाई, इसका जवाब वक्त ही देगा।