Shreyas Iyer: पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम खेल के हर क्षेत्र में इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत की जीत में शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की खास भूमिका रही।
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। अय्यर ऐसे वक्त क्रीज पर आए जब टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 19 रन था, तब श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला और आगे लेकर गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 96 रनों की अहम साझेदारी बनी, जिसने इंग्लैंड की हार तय कर दी है।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उनका यह मैच खेलना पहले से तय नहीं था। अगर विराट कोहली अनफिट नहीं होते तो मैं नहीं खेल पाता। दुर्भाग्य से कोहली को एक रात पहले चोट लगी और मुझे खेलने का मौका मिला।
I still can't believe this guy had to fight for his place.
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) February 7, 2025
- Gautam MCs proved me wrong! I was pretty sure this guy was sure to be in the XI along with a few other players.
Being Shreyas Iyer isn't that easy. 😢pic.twitter.com/CFGlJ5L5ri
अय्यर ने कहा- मैंने खुद को तैयार रखा। मैं जानता था कि किसी भी समय मुझे खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले साल एशिया कप के दौरान भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। मैं घायल हो गया और किसी और ने आकर शतक बनाया।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रेयस अय्यर की जगह टीम में होनी चाहिए। उन्हें कोहली के फिट नहीं होने की स्थिति में मौका मिलना मेरी समझ से परे है।
आकाश चोपड़ा ने कहा- श्रेयस अय्यर वनडे विश्वकप 2023 में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। आप उसे कैसे बेंच पर बैठा सकते हैं??
अय्यर ने खुलासा किया- मुझे कप्तान (रोहित शर्मा) का फोन आया कि आप खेल सकते हैं, क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है। मैं अपने कमरे में वापस चला गया और तुरंत सो गया।