Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल में मध्यप्रदेश, बड़ौदा, मुंबई और दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। बुधवार 11 दिसंबर को 8 टीमों में से 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर गईं।
एमपी की टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया तो बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से शिकस्त दी। वहीं, मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट से शिकस्त दी। आखिरी मुकाबले में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 19 रन से पटखनी दी।
एमपी ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया
क्वॉर्टरफाइनल राउंड का पहला मुकाबला अलूर में मध्यप्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। एमपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सौराष्ट्र ने 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने 45 गेंदों पर 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए। एमपी की तरफ से आवेश खान और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट चटकाए।
Saurashtra have set a target of 174 in front of Madhya Pradesh 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
Chirag Jani led Saurashtra's charge with 80*(45)
Venkatesh Iyer bowled an excellent spell of 3-0-23-2#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/h2Twh4lYDZ pic.twitter.com/b4HBQWqhuy
बड़ौदा ने बंगाल को दी शिकस्त
बेंगलुरू में बड़ौदा और बंगाल के बीच क्वॉर्टरफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला गया। बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बड़ौदा ने 20 ओवर में 8.60 के रनरेट से 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनर शाश्वत रावत (40) और अभिमन्यु राजपुत (37) ने 90 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रख दी। इसके जवाब में बंगाल की पूरी टीम 131 रन पर ढेर हो गई। बड़ौदा की तरफ से हार्दिक पांड्या, लुकमान मेरीवाला और अतीत सेठ ने 3-3 विकेट चटकाए। बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने 55 रन की पारी खेली।
Baroda enter the semis 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
They defend 172 by bowling out Bengal for 131 🙌
3⃣ wickets each for Lukman Meriwala, Hardik Pandya & Atit Sheth
Shahbaz Ahmed played a fighting knock of 55(36)#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/FDmKRaHa9X pic.twitter.com/RvqXN1u3w1
मुंबई ने विदर्भ को रौंदा
क्वॉर्टरफाइनल का तीसरा मैच विदर्भ और मुंबई के बीच खेला गया। विदर्भ 221 रन बनाकर भी जीत नहीं पाया मुबंई ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने 84 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Mumbai are into the semis 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
They ace yet another run chase, chasing down 222 against Vidarbha to win by 6 wickets 🙌
With 60 needed off the last 4 overs, Shivam Dube & Suryansh Shedge pulled off a terrific win 👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/6VsAOYwAI8 pic.twitter.com/bQ0Ds4J94q
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर अथर्व तायड़े ने 66 रन की पारी खेली। मीडिल ऑर्डर में अपूर्व वानखेड़े (51) और शुभम दुबे (43) की पारियों से विदर्भ ने मुंबई के सामने 221 रन का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई की सलामी जोड़ी ने भी शानदार शुरुआत दी। पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ने 83 रन की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ ने 49 रन की पारी खेली।
दिल्ली ने UP को दी पटखनी
चौथे और आखिरी क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 19 रन से हरा दिया। यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनर प्रियांश आर्य ने 44 और यश धुल ने 42 रन बनाए। मीडिल ऑर्डर में अनुज रावत ने 33 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इसमें 7 चौके और 5 छक्के जड़ें। इसके जवाब में यूपी की टीम 174 पर सिमट गई। उत्तरप्रदेश की तरफ से प्रियम गर्ग ने 54 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से प्रिंस यादव ने 3 विकेट चटकाए। सुयश शर्मा और आयुष बडौनी ने 2-2 सफलताएं हासिल की।