South Africa vs England Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टक्कर इंग्लैंड से हो रही। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। लेकिन कप्तान जोस बटलर का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। 37 रन पर ही इंग्लैंड के 3 विकेट गिर चुके हैं। फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 8 रन बनाए। इसके बाद चौथे ओवर में जैमी स्मिथ को भी यानसेन ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। तीसरे आउट होने वाले बैटर बेन डकेट रहे। उन्हें मार्को यानसेन ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। डकेट ने 24 रन बनाए।
इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करना चाहेगी। इंग्लैंड पहले ही 2 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।
दक्षिण अफ्रीका के अंक अफगानिस्तान के बराबर हैं, लेकिन अपने अभियान के शुरुआती मैच में उन्हें हराने के बाद, वे नेट रनरेट के मामले में काफी आगे हैं। इंग्लैंड को प्रोटियाज को 207 रनों से हराना होगा, या 10 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से छोटे लक्ष्य का पीछा करना होगा। आउट ऑफ फॉर्म इंग्लैंड के लिए ये आसान नहीं होगा। लगातार 2 हार के बाद जोस बटलर ने भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में वो भी जीत के साथ ही टूर्नामेंट खत्म करना चाहेंगे।
कराची में कैसा रहेगा मौसम?
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान कराची में बारिश की आशंका नहीं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कराची में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और धूप खिली रहेगी। रात को जरूर ओस का असर देखने को मिल सकता। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला कर सकती है।
South Africa playing 11: 1 रयान रिकेल्टन, 2 ट्रिस्टन स्टब्स, 3 रासी वैन डेर डुसेन, 4 एडेन मार्करम, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), 6 डेविड मिलर, 7 वियान मुल्डर, 8 मार्को जेनसन, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 लुंगी एनगिडी।
England playing 11: 1 फिल साल्ट, 2 बेन डकेट, 3 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जोस बटलर (कप्तान), 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 जेमी ओवरटन, 9 जोफ्रा आर्चर, 10 आदिल राशिद, 11 साकिब महमूद।