Logo
Sri lanka vs Australia highlights: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में 174 रन से हराया और 2 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। ये रन के लिहाज से श्रीलंका की वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है।

Sri lanka vs Australia highlights: श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर दिया। कोलंबो में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रन से हराया। ये वनडे में श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका ने 43 साल बाद वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह सफाया किया है। इससे पहले, 1982 में श्रीलंका ने ऐसा किया था। 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.2 ओवर में महज 107 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के भीतर अपने 7 विकेट गंवाए। ये ऑस्ट्रेलिया का एशिया में वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा टोटल है। 

282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवाया था। मैथ्यू शॉर्ट (2) को असिथा फर्नांडो ने आउट किया। इसके बाद जैक फ्रेजर भी तब आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 28 रन था। उनका विकेट भी फर्नांडो के हाथ आया। 33 रन के स्कोर पर फर्नांडो ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका दिया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। लेकिन, जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन था, तब ड्यूनिथ वेलालागे ने इंग्लिस(22) को बोल्ड कर दिया। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 7 विकेट 28 रन के भीतर गिर गए। वेलालागे ने 35 रन देकर 4, वानिंदु हसारंगा ने 7 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। 

इससे पहले, श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस (101) और कप्तान चरिथ असलंका (78*), निशान मधुश्का (51) की पारी के दम पर श्रीलंका ने 4 विकेट पर 281 रन बनाए थे। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए निशान मधुश्का के साथ 98 रन की साझेदारी की। इसके बाद मेंडिस ने कप्तान असलंका के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 94 रन जोड़े। मेंडिस ने इस दौरान 115 गेंद में 101 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके मारे। ये मेंडिस का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक था। इस शानदार पारी के लिए मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

jindal steel jindal logo
5379487