Logo
Sri Lanka vs New Zealand Highlights: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में पहला टेस्ट खेला जा रहा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले दिन लंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं।

Sri Lanka vs New Zealand Highlights: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा। श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक लंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं। पारी की शुरुआत में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई थी।

इसके बाद कामेंदू मेंडिस और कुशल मेंडिस ने पारी को संभाला और 300 के पार ले गए। इस बीच कामेंदू ने शानदार शतक लगाया। वहीं, कुशल मेंडिस ने भी अर्धशतक जड़ा।न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ' राउरके ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाएं। वहीं, ग्लेन फिलिप्स को 2 विकेट मिले। इसके अलावा कप्तान टिम साउदी और एजाज पटेल को 1-1 सफलताएं मिली।  

इससे पहले, पाथुम निसांका 27 और दिमुथ करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों के विकेट भी विलियम ओ' राउरके ने ही लिए थे। इस टेस्ट में दोनों ही टीमें दो तेज गेंदबाजों और दो फिरकी गेंदबाजों के साथ उतरी है। टिम साउदी ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उम्मीद है कि इस विकेट पर 5 दिन का मुकाबला होगा। हम भी 2 पेसर्स और 2 स्पिनर्स के साथ उतर रहे हैं। हमारे पास भी कुछ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा और असिथा फर्नांडो।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (उपकप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), विल ओरूर्क और एजाज पटेल।

5379487