Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा। हरियाणा ने कर्नाटक को 238 रनों का लक्ष्य दिया। हरियाणा की तरफ से कप्तान अंकित कुमार ने 48 रन की पारी खेली। जबकि कर्नाटक की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाश शेट्टी ने 4 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट लिए।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2025
Haryana captain Ankit Kumar played some cracking shots in his fine knock of 48(52) against Karnataka 💪
Watch 📹#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/TGZrcvP4ES pic.twitter.com/aKu0h6jGSF
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और हरियाणा को कम स्कोर पर रोक दिया। हरियाणा ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया। हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा ने 44 रन, दिनेश बाना ने 20 रन, राहुल तेवतिया ने 22 रन, सुमित कुमार ने 21 रन और अनुज ठकराल ने 23 रन बनाए।