Steve Smith Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर में स्टीव स्मिथ की 140 रन की शानदार पारी का अहम रोल रहा। स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में भी सेंचुरी लगाई थी। बैक टू बैक शतक लगाकर स्मिथ ने नए कीर्तिमान रच दिए। यहां तक कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने भी अच्छी बैटिंग की। सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक ठोके। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेलकर ट्रेविस हेड की कमी पूरी कर दी। स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में भी 101 रन की पारी खेली थी। स्मिथ लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
स्टीव स्मिथ के नए कीर्तिमान
1. स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सबसे ज्यादा 10 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
2. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। स्मिथ भारत के खिलाफ 11 शतक ठोक चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट भारत के खिलाफ सार्वाधिक 10 शतक लगा चुके थे।
3. स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ अपना 34वां शतक ठोका। उन्होंने 201 पारियों में 34 टेस्ट शतक पूरे किए हैं। इतने शतक ठोकने के लिए सचिन तेंदुलकर को 192 पारियों लगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को 34 टेस्ट शतक के लिए 193 पारियां लगी थीं। इस मामले में उन्होंने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर तक को पीछे छोड़ दिया है। सुनील गावस्कर ने 206 पारियों में 34 शतक पूरे किए थे।