mi vs gt: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल है। मुंबई दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। एक दिन पहले हुए मुकाबले में मुंबई को गुजरात टाइटंस ने 36 रन से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ा नुकसान फील्डिंग के कारण हुआ। इसी वजह से टीम ने मैच गंवाया और पॉइंट्स टेबल में भी नीचे आ गई है। कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने फील्डिंग को लेकर मुंबई इंडियंस की जमकर क्लास लगाई।
मैच के दौरान पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने साई सुदर्शन को एक शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने डीप स्क्वेयर लेग की ओर खेलकर एक रन के लिए दौड़ लगाई। फील्डर नमन धीर ने सीधा थ्रो मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्टंप्स से चूक गई। सबसे बड़ी गलती यह रही कि वहां कोई बैकअप नहीं था।
गेंद बाउंड्री पार चली गई और MI को 4 अतिरिक्त रन गंवाने पड़े। कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन वह भी नाकाम रहे। इस गलती से दीपक चाहर भी नाराज दिखे।
गावस्कर और मॉर्गन ने की आलोचना
इस घटना पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने MI की फील्डिंग को ‘बेहद खराब क्रिकेट’ बताया। उन्होंने कहा,'कोई हैरानी नहीं कि कि दीपक चाहर नाराज हैं, क्योंकि ये पांच रन उनके नाम पर जुड़ गए हैं।' वहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने इसे ‘स्लॉपी स्टफ’ करार दिया।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भी फील्डिंग की गलती पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, 'हमने फील्ड में बेसिक गलतियां कीं, जिससे हमें 20-25 अतिरिक्त रन खर्च करने पड़े। टी20 में यह काफी ज्यादा होता है।'
गुजरात टाइटंस की शानदार बल्लेबाजी
GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें साई सुदर्शन की शानदार अर्धशतकीय पारी शामिल रही। जवाब में MI 160/6 रन ही बना सकी और 36 रन से हार गई।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने GT की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा,'उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। बिना ज्यादा जोखिम लिए उन्होंने अच्छे रन बनाए। हम पूरे मैच में कैच-अप खेलते रहे। हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज जल्द फॉर्म में लौटेंगे।'
मुंबई का अगला मुकाबला KKR से
मुंबई इंडियंस अब अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।