Logo
IPL 2025: बीसीआई ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। साथ ही, उनके रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है। जानिए वजह...

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है। बीसीआई ने राठी पर पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य को जोरदार सेंड ऑफ देने के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। साथ ही, उनके रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, ''लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।''

क्या हुआ था मैच में?
यह विवाद पीबीकेएस की पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुई, जब दिग्वेश की गेंद पर प्रियांश ने शॉट खेलने में चूक की और गेंद हवा में ऊंची चली गई। शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से आगे बढ़कर आसान कैच लपका और एलएसजी को पहला ब्रेकथ्रू दिलाया। इसके बाद राठी तुरंत बल्लेबाज की ओर दौड़े और ऐसा इशारा किया जिससे संकेत मिला कि उनका नाम उनके आउट होने की नोटबुक में जोड़ दिया गया है। स्पिनर को तुरंत मैदानी अंपायर ने बुलाया और उनसे संक्षिप्त बातचीत की।

बयान में आगे कहा गया कि दिग्वेश ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

लखनऊ के खिलाफ पंजाब किंग्स का जबरदस्त प्रदर्शन
मैच की बात करें तो, पंजाब ने पहले गेंदाबाजी करते हुए एलएसजी को घरेलू मैदान पर 171/7 पर रोक दिया। इस लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट और 22 गेंद शेष रहते हुए पूरा कर लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच प्रभसिमरन सिंह (34 गेंदों पर 69 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (30 गेंदों पर नाबाद 52 रन) और नेहाल वढेरा (25 गेंदों पर नाबाद 43 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की।

5379487