ipl 2025: मुंबई इंडियंस (MI) को IPL 2025 के अपने पहले मुकाबले में बड़ा झटका लगा। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे। हार्दिक पंड्या को IPL 2024 में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा था, जिसके चलते वो आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। मुंबई में बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पंड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने ये जानकारी दी।

IPL 2024 के अंतिम लीग मैच में, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ था, मुंबई इंडियंस ने तय समय से काफी देर से ओवर पूरे किए थे। यह सीजन में हार्दिक का तीसरा स्लो ओवर रेट का मामला था, जिसके चलते उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और अगले IPL मैच में एक मैच का बैन लगाया गया था। मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी, इसलिए यह बैन मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा, 'ये चीज मेरे कंट्रोल में नहीं थी। उस वक्त हमें पता नहीं था कि इसका क्या अंजाम होगा। लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी है।'

सूर्यकुमार यादव लेंगे कमान
हार्दिक के बाहर रहने से सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे। हार्दिक ने खुद कहा, 'सूर्या भारत के लिए T20 में कप्तानी कर चुके हैं। मैं जब टीम में नहीं रहूंगा, तो वो सबसे सही विकल्प हैं।' मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में हार्दिक के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो चोट के कारण बाहर हैं, की भी कमी खलेगी।

मुंबई इंडियंस का शेड्यूल
मुंबई का दूसरा मैच 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ है, जिसमें हार्दिक वापसी करेंगे। MI का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 4 अप्रैल को LSG और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। गौरतलब है कि MI का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था, जहां टीम ने सिर्फ 14 में से 4 मैच जीते और अंतिम स्थान पर रही थी।