BPL 2025: बांग्लादेश के दिग्गज बैटर तमीम इकबाल और इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के एक मैच के दौरान नोंकझोंक हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें नजर आ रहा है कि मैच खत्म होने के बाद फॉर्च्यून बारिशाल टीम के कप्तान तमीम और रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेल रहे एलेक्स हेल्स आमने-सामने हो गए। इस दौरान तमीम ने हेल्स से ऐसा कुछ कह दिया, जिससे विवाद ने और तूल पकड़ लिया। दरअसल, हाई स्कोरिंग मैच में तमीम की टीम फॉर्च्यून बारिशाल हार गई थी और इसके बाद वो अपना आपा खो बैठे और हेल्स से उनकी झड़प हो गई।
मैच के बाद एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी और इसकी वजह बताई। एलेक्स हेल्स ने चैनल 24 से बातचीत में कहा, 'वह (तमीम इकबाल) पूछ रहे थे कि क्या मैं इंग्लैंड के लिए ड्रग्स लेने पर प्रतिबंध लगने से शर्मिंदा हूं और वह पूछ रहे थे कि क्या मैं अभी भी ड्रग्स ले रहा हूं। वह बहुत ही असभ्य थे। यह वास्तव में बहुत शर्मनाक है, क्योंकि अगर मैदान पर कुछ भी होता है तो वहीं खत्म हो जाता है, लेकिन व्यक्तिगत हो जाना और वह भी खेल के बाद, ईमानदारी से कहूं तो यह दयनीय है।'
Tensions boiled over! 🥵
— Ganesh 🇮🇳 (@GaneshVerse) January 10, 2025
Tamim Iqbal was visibly furious with Alex Hales after Fortune Barishal’s tough loss.
Drama on and off the field in the BPL! 👀🔥#BPL2025 #TamimIqbal #AlexHales #Cricketpic.twitter.com/AEefATwlaN
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पर 2019 में 'ऑफ-फील्ड' घटना के लिए प्रतिबंध लगाया गया था, जिसमें मनोरंजन के लिए नशीली दवाओं का उपयोग शामिल था। तमीम इकबाल ने भी इस पूरे विवाद पर अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा, 'उसने (एलेक्स हेल्स) इमोन को गाली दी और यह टीवी पर भी दिखाई दिया। उसने आज फिर उसका मज़ाक उड़ाया। अगर आप जश्न का वीडियो देखें, तो रंगपुर के खिलाड़ी जीत के बाद (नुरुल) की ओर भागे, लेकिन हेल्स मेरी तरफ देखते रहे और मेरा मज़ाक उड़ाते रहे। ऐसा लग रहा था कि वह लड़ाई करना चाहते थे।'
तमीम ने आगे कहा, 'बाद में, जब उसने (एलेक्स हेल्स) फिर से इमोन का अपमान किया, तो मुझे अपने साथी के पक्ष में खड़ा होना पड़ा, और मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है। हम दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों का आदान-प्रदान किया।'