Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन बेहद नाटकीय ढंग से बीता। शुरुआत भारत के पक्ष में रही, लेकिन अंत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया। टीम इंडिया ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 358/9 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और महज 12 रन जोड़कर भारत की पहली पारी खत्म हुई। भारत ने 10 विकेट के नुकसान 369 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली। इतनी बढ़त भारत पर दबाव बनाने के लिए काफी थी। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने मैच की तीसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया। बुमराह की आग उगली गेंदों का ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भारत ने चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस रखा था। अब उसे 4 विकेट और लेना था। 

पहली गलती- यशस्वी ने कैच नहीं मैच जीतने का मौका गंवाया
चौथे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 1 नहीं ब्लकि पूरे 3 कैच छोड़े। सबसे पहले यशस्वी जयसवाल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा। हालांकि उनके द्वारा छोड़े गए 3 कैच में से यह सबसे कठिन कैच था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का कैच फिर यशस्वी ने छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया 

आकाशदीप की गेंद पर लाबुशेन के बल्ले का किनारे लेकर गेंद तीसरी स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गई, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। उस समय लाबुशेन 46 रन बनाकर खेल रहे थे। कैच छोड़ने से कप्तान रोहित शर्मा खासे नाराज हो गए। इसके बाद में लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेल दी। यह टेस्ट के आखिरी दिन भारत को भारी पड़ सकता है। जायसवाल ने तीसरा कैच तब छोड़ा, जब वह सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। पैट कमिंस ने रवींद्र जड़ेजा की गेंद का बचाव किया तो गेंद उनके पैरों के बीच से गुजर गई और यशस्वी के पास चली गई। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाराज हो गए।    

दूसरी गलती- 10वें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप 
चायकाल के बाद मैच का पांसा पलट गया। भारत को 3 विकेट तो किसी तरह मिल गए, लेकिन 10वां विकेट लेने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। नाथन लियान और स्कॉट बोलेंड की जोड़ी ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों में 55 रन की साझेदारी बना दी।

चौथे दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने नाथन लियोन को आउट कर दिया तो लगा। 5वें दिन भारत दमखम के साथ बल्लेबाजी करेगा, लेकिन बुमराह की छठी गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया तो भारतीय खेमा मायूस हो गया। अगर भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया का 10वां विकेट जल्दी गिरा देते तो भारत को 50 रन कम का लक्ष्य मिलता।