India vs australia 5th test day 2 highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 4 रन की लीड मिली थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 145 रन हो चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 181 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम की शुरुआत बेहतर रही थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में ही 42 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर राहुल (13) आउट हो गए। स्कोरबोर्ड में अभी 5 रन और जुड़े थे कि यशस्वी जायसवाल (22) भी आउट हो गए। इन दोनों को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें: दे छक्का...दे चौका, 'स्टुपिड' पंत ने कर दिया कमाल, 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इसके बाद, शुभमन गिल 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने। विराट कोहली ने इस सीरीज में 8वीं बार एक ही गलती दोहराई और ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को छूने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हो गए। उनका विकेट भी स्कॉट बोलैंड को मिला। बोलैंड ने इस सीरीज में चौथी बार कोहली का शिकार किया। वह छह रन बना सके।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेल लिया आखिरी टेस्ट! 8 बार की एक ही गलती, आखिरी पारी कैसी रही
ऋषभ पंत ने जरूर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और 29 गेंद में तूफानी फिफ्टी ठोकी। वो 33 गेंद में 6 चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनका विकेट पैट कमिंस को मिला। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में नाकाम रहे। वह 4 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने अब तक 4 विकेट लिए हैं, जबकि कमिंस और वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली है।
FIFTY IN JUST 29 BALLS - THE SECOND FASTEST BY AN INDIAN IN TESTS! 🙌@RishabhPant17 played a game-changing innings at the SCG! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/yGaTGAlDxv
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
अहम बात ये रही कि जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट गंवा दिए थे, तब कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह स्कैन कराने के लिए बीच मैच छोड़कर अस्पताल चले गए थे। उनकी गैरहाजिरी में कृष्णा, सिराज और रेड्डी ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया। बुमराह की गैरमौजूदगी में कोहली ने कप्तानी की थी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए और नीतीश रेड्डी और बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं।
Caught You, Mate! 🇮🇳🧤 – In the Field Full of Stars!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
When the Aussies tried to smash, Team India was ready to snatch! Watch our fielders light up the game with epic catches that'll leave you saying, 'WOAH!' #AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/Vjdw9rPMDT
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के 9/1 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए पहली पारी 181 रन पर खत्म की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी आउट होने वाले बैटर स्कॉट बोलैंड रहे। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई। भारत के लिए बुरी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह बीच मैच में मैदान से बाहर चले गए थे। वो स्कैन कराने गए थे। उनकी चोट पर पुख्ता जानकारी नहीं आई है।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कल के 1 विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया था और 15 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2) को आउट कर दिया। इसके बाद स्कोरबोर्ड में 20 रन और जुड़े ही थे कि सैम कोंस्टास (23) को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। इसी ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को भी आउट कर दिया। हेड 4 रन ही बना सके। 39 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में लग रहा था। लेकिन, स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई।
Tea on Day 2 in Sydney!
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
Mohd. Siraj with the final wicket and Australia are all out for 181 in the 1st innings.#TeamIndia with a lead of 4 runs.
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/ksQazID2Do
96 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर इस खतरनाक हो रही जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद वेबस्टर और एलेक्स कैरी के बीच भी 40 से अधिक रन की साझेदारी हुई। 137 रन के स्कोर पर कैरी को कृष्णा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को नीतीश रेड्डी ने आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई और फिर ऑस्ट्रेलिय़ा की पूरी पारी 181 रन पर खत्म हो गई।