Logo
Who is Kwena Maphaka: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डेब्यू किया है। उनकी उम्र 18 साल 270 दिन है। इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

Who is Kwena Maphaka: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डेब्यू किया है। डेब्यू के दिन मफाका की उम्र 18 साल 270 दिन है। इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। 

क्वेना मफाका ने टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के लिए 2 वनडे और 5 टी20 खेले हैं। मफाका पिछले साल साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में उतरे थे और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लिए थे। मफाका को इसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। मफाका को 10 दिन बाद 12वीं का रिजल्ट मिलेगा और इससे पहले ही उनका टेस्ट डेब्यू हो गया। मफाका से पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी पॉल एडम्स थे। उन्होंने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 18 साल 340 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

 

मफाका ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप में अपनी रफ्तार और स्विंग से काफी प्रभावित किया था। इसके बाद से ही ये लगने लगा था कि वो साउथ अफ्रीका की तरफ से जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में वनडे डेब्यू का मौका मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मफाका ने लगातार 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीसरे वनडे में अपनी रफ्तार और उछाल से बाबर आजम को काफी परेशान किया था। 

कौन हैं क्वेना मफाका?
मफाका ने अपने वनडे डेब्यू पर 72 रन देकर 4 विकेट झटके थे। मफाका ने अंडर-19 विश्व कप में सिर्फ 9.71 की औसत से 21 विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में भारत से हार गया था। लेकिन, मफाका को अपनी गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 

किंग्समीड में गेराल्ड कोएट्जी और वियान मुल्डर के चोटिल होने के कारण, मफाका को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह सेंट जॉर्ज पार्क में नहीं खेले। डेन पैटरसन, एक धीमे गेंदबाज जो गेंद को सीम से दूर ले जाता है, को प्राथमिकता दी गई। पैटरसन ने सात विकेट लिए और बॉक्सिंग डे के लिए अपनी जगह बरकरार रखी, जहां ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू किया। लेकिन अब, जब मुल्डर वापस आ गए हैं और उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए दिया गया है, तो बॉश बाहर हो गए हैं और हालाँकि पैटरसन अपने पिछले दो टेस्ट में 13 विकेट लेने के बाद बाहर होने के लिए बेहद बदकिस्मत हैं, लेकिन मफाका के डेब्यू के लिए परिस्थितियां आदर्श हैं।

5379487