Logo
IND vs ENG T20I: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। सेलेक्शन कमिटी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह देकर सबको चौंका दिया।

IND vs ENG T20I: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। सेलेक्शन कमिटी ने धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह देकर सबको चौंका दिया है। शमी ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 के दौरान खेला था। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रिकेट में वापसी की और अंततः रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए भी खेला। अब, उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।

लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार टीम में वापसी हो गई। 13 महीने बाद शमी अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से टीम से बाहर चल रहे थे। अब, देखना होगा कि शमी अपने फॉर्म को वापस लाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 23 T20 मैचों में 24 विकेट चटका चुके हैं।

पंत को नहीं मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। जबकि कप्तानी सूर्य कुमार यादव करेंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि टीम में धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। साथ ही ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी आउट कर दिया गया है।

वरुण चक्रवर्ती टीम में बरकरार
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने टी20 टीम में अपनी जगह बनाए रखे हुए हैं। इसकी वजह मिस्ट्री-स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होना है। आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, इसके बाद से वरुण ने अपने प्रदर्शन बेहतर रखा है। उन्होंने हाल ही विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे।

बैकअप विकेटकीपर का काम करेंगे ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल को भारत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि संजू सैमसन इस भूमिका के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। जुरेल ने आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ विदेशी सीरीज के दौरान टी20आई खेला था। उन्होंने अब तक सिर्फ दो इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं और बल्ले से कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ा है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (​​​Team India Squad)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इस दिन से सीरीज का आगाज
इंग्लैंड के खिलाफ भारत 22 जनवरी से आगाज करेगा। इस क्रम में दोनों टीमें पांच टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेंगी। तीनों एकदिवसीय मैच 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे।

5379487