Varun Chakravarthy ODI Debut: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिला, जबकि श्रेस अय्यर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे।

चक्रवर्ती को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने डेब्यू कैप दी। वहीं, कुलदीप यादव को आराम दिया गया, जिन्होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। कुलदीप की गैरमौजूदगी में 33 साल के चक्रवर्ती को मौका मिला, जो हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यू खिलाड़ी बने चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती 33 साल 164 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले फारूख इंजीनियर ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 साल 138 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था।

चक्रवर्ती के डेब्यू से बढ़ी चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीद
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले महीने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पांच मैचों में 14 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। इस प्रदर्शन के दम पर वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज से पहले कहा था कि फाइनल टीम में जगह बनाने की जिम्मेदारी खुद चक्रवर्ती पर होगी। भारत को तीन दिनों के भीतर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम का ऐलान करना है, ऐसे में यह मैच उनके लिए बेहद अहम होगा।

कोहली की वापसी, श्रेस अय्यर को मिला मौका
पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो घुटने की चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेल सके थे, इस मैच के लिए फिट होकर टीम में लौट आए हैं। लेकिन श्रेस अय्यर की जगह बरकरार रही।

पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली की वापसी के साथ अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली की वापसी के बावजूद टीम प्रबंधन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर करने का फैसला किया।

रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी
इस बदलाव का मतलब यह है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। नागपुर वनडे में गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन अब श्रेस अय्यर चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और यह मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा।