Logo
Vinod Kambli health condition: विनोद कांबली का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ, मदद के लिए मिली पेशकश पर खुलकर बात की।

Vinod Kambli health Condition: विनोद कांबली का हाल ही में अपने गुरु रमाकांत अचरेकर के स्टैच्यू अनावरण के कार्यक्रम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सचिन तेंदुलकर का हाथ थामे नजर आए थे और उनकी सेहत काफी खराब दिख रही थी। इसके बाद से ही कांबली को लेकर काफी चर्चा हो रही। 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों ने कांबली को मदद की पेशकश की थी। अब इस पूरे मुद्दे पर कांबली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कमबैक की बात कही है। 

विनोद कांबली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी सेहत, परिवार को लेकर बात की। कांबली ने बताया कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे। पत्नी उनका बहुत ख्याल रख रही और उनकी हालत में पहले से काफी सुधार है। उन्होंने कहा, मैं अब ठीक हूं। पत्नी मुझे तीन अलग-अलग अस्पताल में ले गईं थीं और कहा था कि मुझे हर हाल में फिट होना है। बीच में अजेय जडेजा भी मुझसे मिलने आए थे। मुझे अच्छा लगा। 

मुझे यूरिन इंफेक्शन हो गया था: कांबली
कांबली ने आगे कहा, 'मुझे यूरिन इंफेक्शन हो गया था। मैं इसे कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। मेरे बेटे जीसस ने मुझे दोबारा पैरों पर खड़ा होने में काफी मदद की। मेरी बेटी जो 10 साल की है और पत्नी सब मेरी मदद के लिए आए। ये एक महीने पहले हुआ था। मेरा सिर घूमने लगा था और मैं चक्कर खाकर गिर गया था। तब डॉक्टर ने मुझे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था।'

'मैं 15वीं बार भी रिहैब जाने को तैयार'
कांबली ने 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव से मिले मदद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया। कांबली ने कहा, 'मैं 15वीं बार रिहैब के लिए तैयार हूं। मैं रिहैब पर इसलिए जाने को तैयार हूं क्योंकि मैं किसी चीज से डरता नहीं। मेरा परिवार मेरे साथ है। अभी सेहत ठीक करूंगा और फिर कमबैक करूंगा। मैं जरूर वापसी करूंगा, आप देखना।'

कांबली ने अपने करियर में 17 टेस्ट, 104 वनडे खेले हैं। 

5379487