Logo
Virat kohli Retirement: विराट कोहली के संन्यास की अटकलें चल रही हैं। इस बीच RCB में उनके साथी फॉफ डु प्लेसिस ने कोहली की तारीफ करते हुए दावा किया कि स्टार क्रिकेटर फिर से जोरदार वापसी करेगा।

Virat Kohli Retirement: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों फैंस की आलोचनाएं झेल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि आईपीएल की उनकी टीम RCB के साथी और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि विराट कोहली बेहद मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं। वह वापसी करना जानते हैं। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और आगे भी करेंगे। 

फॉफ डु प्लेसिस ने कहा कि विराट कोहली संघर्ष से जूझना जानते हैं और संघर्ष उन्हें पसंद है। मुझे लगता है वह पूरी मजबूती के साथ क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि संन्यास लेना बहुत निजी फैसला है। कोई भी आपसे यह नहीं कह सकता कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका खेलने का समय कब (खत्म) होगा। मैं समझता हूं कि विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बहुत ही प्रेरित रहता है। वह पहले भी इस दौर से गुजर चुका है इसलिए उसे पता है कि उसे क्या करना है। 

 ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में लौटेगा दिग्गज बैटर? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना; मनाने में जुटा BCB

प्लेसिस ने कहा कि काफी पहले ऐसा समय आया था, जब लगा कि विराट का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है, लेकिन उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की।   

फॉफ डु प्लेसिस का मानना है कि हर खिलाड़ी के लिए संन्यास का फैसला अगल-अलग होता है। मुझे याद है कि मेरे लिए वह समय कब था। मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से यह जानता था कि मुझमें पहले जैसी भूख और जोश नहीं था और मुझे लगा कि निश्चित रूप से नए खिलाड़ियों के आने और टी-20 की दुनिया में कदम रखने का सही वक्त था। 

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं अपने क्रिकेट करियर के शिखर पर था, तभी मैंने क्रिकेट को अलविदा कहा। 

5379487