Logo
Motorola Edge 60 Ultra: Motorola अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Ultra को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 400MP कैमरा और 12GB रैम होगी।

Motorola Edge 60 Ultra: Motorola अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Ultra को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। शानदार डिज़ाइन, पावरफुल स्पेसिफिकेशन और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ, यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा धमाका करने वाला है। यहां जानें इस आने वाले डिवाइस के बारे में पूरी डिटेल बता रहे हैं- 

लॉन्च डेट:
हालांकि सही लॉन्च डेट की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन Motorola Edge 60 Ultra 2025 के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेः- Flipkart Republic Day Sale 2025 का ऐलान: ₹76 में मिलेगी डेली डील्स और बहुत कुछ, जानें डेट-ऑफर डिटेल

कीमत:
Motorola Edge 60 Ultra की भारत में कीमत ₹69,990 के आसपास हो सकती है।

Motorola Edge 60 Ultra: मुख्य स्पेसिफिकेशन 
मोटोरोला के नए Edge 60 Ultra में प्रिमियम डिज़ाइन होगा,  जिसे ग्लास और मेटल से डेवलप किया गया है। फोन में 6.82-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 1200 x 2780 पिक्सल होगी।
यह डिस्प्ले में 165Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट समेत पंच-होल मिलेगा जिसमें कैमरा के लिए एक छोटा कटआउट होगा।

दमदार बैटरी 
अपकमिंग हैंडसेट में 6100mAh बैटरी है, जो लंबे समय तक उपयोग की सुविधा प्रदान करेगी। यह बैटरी 160W वायरलेस चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। साथ ही फोन में 60W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

प्रोसेसर और स्टोरेज:
नया फनो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Octacore 4.32 GHz आर्किटेक्चर पर रन करेगा। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB या 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, जो Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। 

400MP का धाकड़ कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 400MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यह सेंसर 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम की क्षमता रखते है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी फोन में शानदार 60MP फ्रंट कैमरा होगा। 

5379487