IND vs ENG: नागपुर में आज गुरुवार (6 फरवरी) को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा। भारत की प्लेइंग 11 से अचानक विराट कोहली बाहर हो गए। इससे फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो गए। अक्सर विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर मैच खेलना नहीं छोड़ते। कोहली के लिए यह मौका लंबे अरसे के बाद आया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि कोहली दाएं घुटने में दर्द के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। मैच से एक दिन पहले बुधवार को कोहली ने दर्द महसूस किया। लिहाजा रोहित शर्मा ने कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू कराया।
कोहली ने आखिरी बार कब मिस किया अंतरराष्ट्रीय मैच
विराट कोहली ने 3 साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ 12 जुलाई को वनडे मैच मिस किया था। भारतीय टीम 2022 में जून-जुलाई में इंग्लैंड गई थी। तब वह चोट के चलते मैच नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद आज 939 दिन के बाद 6 फरवरी 2025 को यह पहला मौका आया है।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू किया। हालांकि हर्षित की शुरुआती पहले स्पेल में ही पिटाई हुई। फिल सॉल्ट ने उनके ओवर में 26 रन बटोरे, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके लगाए। विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। उप-कप्तान शुबमन गिल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।
कोहली की चोट कितनी गंभीर
विराट कोहली को मैच से पहले वार्म-अप करते हुए देखा गया, लेकिन वह दाएं घुटने में पट्टी बांधे हुए थे और हल्के कदमों से चल रहे थे। टीम हडल में भी वह मौजूद थे। हालांकि, मेडिकल टीम ने उनकी चोट को देखते हुए उन्हें खेलने का जोखिम नहीं लिया।
कोहली की चोट की गंभीरता का आकलन मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि वह जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे। इस बीच अन्य खिलाड़ियों के लिए यह अवसर है कि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें और टीम की सफलता में योगदान दें।