Logo
Who Is Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जानें कौन हैं वो।

Who Is Ashwani Kumar: मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई ने कमाल की गेंदबाजी की थी और कोलकाता को 116 रन पर ही ढेर कर दिया था। मुंबई की इस जीत में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार का बड़ा रोल रहा। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 23 साल के इस गेंदबाज ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके। 

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले के लिए अश्वनी कुमार को प्लेइंग XI में शामिल किया था और उन्होंने अपने पहले ही ओवर से असर दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने अंजिक्य रहाणे को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया। इसके बाद मनीष पांडे, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह को भी पवेलियन भेजकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए।

अश्वनी कुमार ने 4/24 के आंकड़े के साथ आईपीएल डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई।

आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

6/12 - अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019

5/17 - एंड्रू टाई (GL) बनाम RPS, 2017

4/11 - शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008

4/24 - अश्वनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*

4/26 - केवोन कूपर (RR) बनाम KXIP, 2012

4/33 - डेविड विसे (RCB) बनाम MI, 2015

कौन हैं अश्वनी कुमार?
अश्वनी कुमार पंजाब के एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। 2024 में वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

उन्होंने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया था लेकिन अब तक केवल चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.50 की इकोनॉमी से तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने दो प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए मैच भी खेले हैं।उनका बड़ा ब्रेक शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में आया, जहां उन्होंने BLV ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए 4/36 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन घरेलू प्रतिभाओं को तरजीह दी है। अश्वनी कुमार के अलावा केरल के बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथूर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया गया था। वहीं, आंध्र प्रदेश के सत्यनारायण राजू को भी इस सीजन दो मुकाबलों में उतारा गया है।

MI की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित किया। अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी की बदौलत KKR की टीम सिर्फ 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। अश्वनी ने 4 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। अन्य गेंदबाजों को भी एक-एक विकेट मिला।

5379487