Logo

Who is Vanessa Trump: दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू वेनेसा ट्रंप अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब वुड्स ने खुद सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को कंफर्म कर दिया।

टाइगर वुड्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेनेसा ट्रंप के साथ दो तस्वीर साझा कीं। पहली फोटो में दोनों साथ खड़े नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में वेनेसा दिग्गज गोल्फर के सीने पर हाथ रखकर झूले (हैम्मॉक) में लेटी नजर आ रही। तस्वीरों के साथ वुड्स ने कैप्शन लिखा, 'हवा में प्यार है और तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी और भी बेहतर हो गई है!' उन्होंने आगे लिखा, 'हम अपनी जिंदगी के नए सफर को साथ तय करने को लेकर खुश और उत्साहित हैं और अपने करीबियों से प्राइवेसी बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।'

वुड्स और वेनेसा के बीच कब से शुरू हुआ था रोमांस?
टाइगर वुड्स और वेनेसा ट्रंप के बीच रिश्ते की खबर सबसे पहले ब्रिटिश अखबार द डेली मेल की रिपोर्ट से सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को फ्लोरिडा के पाम बीच पर कई मर्तबा एकसाथ देखा गया था और उनके बच्चे भी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि दोनों का रिश्ता पिछले साल थैंक्सगिविंग के आसपास शुरू हुआ था और धीरे-धीरे गहरा होता गया।

वेनेसा ट्रंप का बैकग्राउंड
वेनेसा ट्रंप का असली नाम वेनेसा के पर्गोलिज़ी है। उनका जन्म 1977 में न्यूयॉर्क के मैनहटन में हुआ था। उनकी मां, बोनी के हेडन, एक मॉडलिंग एजेंसी चलाती थीं, जबकि उनके सौतेले पिता चार्ल्स हेडन वकील थे। वेनेसा ने मैनहटन के ड्वाइट स्कूल से पढ़ाई की और वहां टेनिस स्टार के रूप में भी जानी गईं। बाद में उन्होंने मैरीमाउंट कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की।

कम उम्र में ही वेनेसा का नाम कई हाई-प्रोफाइल लोगों से जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेसा कभी स्थानीय गैंगस्टर वैलेंटिन रिवेरा के साथ रिलेशनशिप में थीं। इसके अलावा, उनका नाम हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो और सऊदी प्रिंस खालिद बिन बंदर बिन सुल्तान अल सऊद के साथ भी जुड़ा था। उन्होंने मॉडलिंग के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। 

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से शादी और तलाक
2003 में एक फैशन शो इवेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेसा की मुलाकात अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से करवाई थी। कुछ दिन के बाद एक बर्थडे पार्टी के दौरान वेनेसा और जूनियर ट्रंप के बीच फिर बातचीत हुई, और 2005 में दोनों ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद उनके पांच बच्चे हुए –काई, डोनाल्ड III, ट्रिस्टन, स्पेंसर और क्लो। उनकी सबसे बड़ी बेटी, 17 साल की काई ट्रम्प, शौकिया गोल्फर हैं और 2024 में मियामी विश्वविद्यालय के लिए खेलीं थीं।

2018 में वेनेसा ने तलाक की अर्जी दी लेकिन इसकी वजह का उन्होंने कभी सीधे तौर पर खुलासा नहीं किया। उसी साल के आखिर में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद भी दोनों अपने बच्चों के साथ अच्छे रिश्ते में बने रहे। अब वेनेसा अपने नए रिलेशनशिप के साथ एक नई शुरुआत कर रही हैं और टाइगर वुड्स के साथ उनके रिश्ते को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है।