Logo
RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला गया। जिसमें राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की।

RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला गया। जिसमें राजस्थान ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की। CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उन्हें भारी पड़ा।

हसरंगा और राणा का शानदार प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4/35 के आंकड़े हासिल किए, जबकि नितीश राणा ने रॉयल्स के लिए पहली पारी में 36 गेंदों पर 81 रन बनाकर टीम को 181 रन के स्कोर तक ले गए। जिसे चेन्नई के बल्लेबाज चेज नहीं कर पाए।

RR vs CSK : चेन्नई की बल्लेबाजी प्रदर्शन

  • महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके अलावा, रविंद्र जडेजा (32) और जेमी ओवरटन (11) नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
  • कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए हैं। उन्होंने 44 गेंदों में 63 रन की अहम पारी खेली।
  • शिवम दुबे और विजय शंकर भी अपनी टीम के लिए कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। दुबे 10 गेंदों में 18 रन और शंकर 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर के चौथे बॉल पर रचिन रविंद्र का विकेट खो दिया, जिन्होंने खाता भी नहीं खोला। इसके बाद राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

राजस्थान ने बनाए 182 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाई। अब, मैच जीतने के लिए सीएसके को 120 गेंदों में 183 रनों की जरूरत है।

नितीश राणा की धमाकेदार पारी
राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज नितीश राणा ने धमाकेदारी पारी खेली है। उन्होंने महज 36 गेंदों में 81 रन जड़ दिए, जिसमें 10 चौक्का और 5 छक्का शामिल है। साथ ही कप्तान रियाग पराग ने 28 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा, संजू सैमन (20) और शिमरॉन हेटमायर (19) रन बनाए।

CSK आज 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। चेन्नई ने दीपक हुड्डा और सैम कुर्रान की जगह विजय शंकर और जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है।

RR vs CSK: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • कुल मुकाबले: 29
  • CSK की जीत: 16
  • RR की जीत: 13

RR vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स (RR):
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितिश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंडु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, माहेश थीक्शना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पठिराना, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स:
राजस्थान रॉयल्स:
कुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युधवीर सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शाइक रशीद, सैम कुर्रान

5379487