dc vs srh live score: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापट्टनम में रविवार दोपहर 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की। दिल्ली ने महज 3 विकेट खोकर 164 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। उनके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 और अभिषेक पोरेल ने 18 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली। ये दिल्ली की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई।
इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गया। ये हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है। हैदराबाद ने पहले मैच में जीत हासिल की थी। जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी क्रीज ने पहले विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप कर दिल्ली की जीत की नींव रखी।
A Dream Debut ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Zeeshan Ansari couldn't have asked for better wickets in his maiden #TATAIPL appearance 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/L4vEDKyVsb#DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/WHKiLX30Uw
इसी स्कोर पर डुप्लेसी (50) आउट हुए। इसके बाद जैक फ्रेजर 96 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिल्ली को तीसरा झटका केएल राहुल (15) के रूप में 115 रन के स्कोर पर लगा। हालांकि, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स (21) ने दिल्ली को 4 ओवर रहते जीत दिला दी।
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। हैदराबाद ने 20 ओवर में 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए। हैदराबाद की तरफ से अनिकेत वर्मा ने 74 रन की पारी खेली। हैदराबाद ने एक समय 37 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्लासेन और अनिकेत वर्मा के बीच 77 रन की पार्टनरशिप हुई।
𝐀 𝐅𝐚𝐟-𝐮𝐥𝐨𝐮𝐬 𝐝𝐢𝐬𝐩𝐥𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Faf du Plessis entertained the Vizag crowd before departing for 50 (27) 💙#DC are 96/2 after 10 overs.
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitals pic.twitter.com/lSJ0HxTRfd
हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा बिना 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने पहले ईशान किशन (2) और फिर नीतीश रेड्डी (0) को आउट कर हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड भी 22 रन बनाकर चलते बने। चार विकेट गंवाने के बाद अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला और दोनों ने टीम के स्कोर को 100 पार पहुंचाया।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Mitchell Starc produces a spell for the ages but Aniket Verma's gritty knock propels #SRH to 1️⃣6️⃣3️⃣ 🎯
Will #DC chase this down? 💭
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/2mzucGaWos
टॉस के बाद अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं भी टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी करता क्योंकि ये डे गेम है और पिछले मैच में गेंद दूसरी पारी में काफी घूम रही थी। लेकिन यह सब अच्छा है, टॉस का हम कुछ नहीं कर सकते। हम यहां पहले भी खेल चुके हैं, परिस्थितियों को जानते हैं, हमने विरोधियों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई है। हमें SRH के खिलाफ़ बहादुर होना होगा, आपको पावरप्ले में आगे रहना होगा। रिजवी ये मैच नहीं खेल रहे, केएल राहुल की टीम में एंट्री हुई है।'
हेड टू हेड (SRH vs DC Head to head record)
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक 24 मैच खेले गए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 13 और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेइंग- XI: 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रैविस हेड, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 जीशान अंसारी, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्मद शमी।
srh Impact players list: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग- XI: 1 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 2 फाफ डु प्लेसी, 3 अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), 4 केएल राहुल, 5 अक्षर पटेल (कप्तान), 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 विप्रज निगम, 8 मिशेल स्टार्क, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहित शर्मा, 11 मुकेश कुमार।
DC Impact Players list: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।