WPL 2025, MI vs DC Score: महिला प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक जीत दर्ज की है। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में मुंबई को 2 विकेट से हराया। निक्की प्रसाद ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने 35 रन की जिताऊ पारी खेली। दिल्ली की जीत में शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी भी शामिल है। उन्होंने 18 गेंद में 43 रन बनाए। 

इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 42 रन की तूफानी पारी खेली। 

शिखा पांडे ने गेंद से धारदार शुरुआत की और पावरप्ले में मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। एनाबेल सदरलैंड ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे 2/14 काफी किफायती गेंदबाजी की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही।  शैफाली वर्मा की 18 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई और मेग लैनिंग के साथ मिलकर बिना किसी नुकसान के 60 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, मुंबई ने शानदार वापसी की और दिल्ली ने महज 6 रन के अंतराल में 3 विकेट दिए। इसके बाद ऐलिस कैप्सी (16), एनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) ने दिल्ली को जीत की दौड़ में बनाए रखा। निकी प्रसाद (35) ने दबाव में बिना आए शानदार खेल दिखाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब तक ले गईं।

आखिरी 12 गेंदों पर दिल्ली को 21 रन की जरूरत थी और चार विकेट बचे थे। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं राधा यादव (नाबाद 9) ने छक्का लगाकर प्रेशर को कम कर दिया। निकी ने फिर चौका लगाया, लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गईं। लास्ट बॉल पर अरुंधति रेड्डी (नाबाद 2) ने 2 रन लेकर जीत दिला दी।

मुंबई की तरफ से हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट हासिल किये, जबकि शबनीम इस्माइल, नेट साइवर-ब्रंट और नेट साइवर-ब्रंट को 1-1 विकेट मिला। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: 1 शेफाली वर्मा, 2 मेग लैनिंग (कप्तान), 3 एलिस कैप्से, 4 जेमिमा रोड्रिग्स, 5 मारिजान कैप, 6 नंदिनी कश्यप (विकेट कीपर), 7 जेस जोनासेन, 8 मिन्नू मणि, 9 शिखा पांडे, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 राधा यादव।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: 1 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 2 हेले मैथ्यूज, 3 नट साइवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 एमेलिया केर, 6 एस सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 अक्षिता माहेश्वरी, 9 एसबी कीर्तन, 10 शबनीम इस्माइल, 11 साइका इशाक।