Yashasvi jaiswal-KL Rahul Record Opening Partnership: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन, दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 57 ओवर बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अंगद की तरह ऐसे पैर जमाए कि कंगारू गेंदबाजों के पसीने छूट गए। यशस्वी और राहुल के बीच स्टम्प्स तक पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब तीसरे दिन राहुल-यशस्वी के पास जोड़ी नंबर-1 बनने का मौका है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहले विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत के नाम है। इन दोनों ने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पहले विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी। यशस्वी और केएल राहुल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 20 रन दूर हैं। पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अगर यशस्वी-राहुल 20 रन और जोड़ लेते हैं तो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट के लिए सबसे अधिक रन की जोड़ने वाले बैटर बन जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी का शेड्यूल क्या? किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली, जानें मेगा ऑक्शन से जुड़ी पूरी डिटेल

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर चेतन चौहान और सुनील गावस्कर का नाम आता है। 1981 में इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 20 साल पहले भारतीय सलामी जोड़ी ने टेस्ट की किसी पारी में 100 से अधिक रन जोड़े थे। 2003 में सिडनी टेस्ट में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने ओपनिंग विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की थी।