Logo
Afghanistan T20I squad for Sri Lankan series: अफगानिस्तान टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अभी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Afghanistan T20I squad: अफगानिस्तान टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अभी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। इब्राहिम जादरान टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। अफगानिस्तान के नियमित टी20 कप्तान राशिद खान पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले मुजीब उर रहमान टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। वफदर मोमंद को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिली है। इससे पहले टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा की गई थी। 

17 फरवरी से शुरू होगी सीरीज
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 17 फरवरी से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 19 फरवरी को और तीसरा 21 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगी। फैंस इन सभी मुकाबलों को फैन कोड एप पर लाइव देख सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक रहीमी (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, वफदर मोमंद और कैस अहमद।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका (उपकप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा, कामिन्दु मेंडिस, महेश तीक्षना, अकिला धनंजय, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में अहम बदलाव, शाकिब अल हसन की जगह इस युवा को सौंपी गई तीनों फॉर्मेट की कमान

jindal steel jindal logo
5379487