Logo
हरियाणा के अंबाला की सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद करीब आधा दर्जन हवालातियों ने दूसरे हवालाती प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने 5 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

अंबाला: सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद करीब आधा दर्जन हवालातियों ने दूसरे हवालाती प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकूनुमा पत्ती व गिलास से वार कर बंदी को गंभीर रूप से घायल (Injured) कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 23 नवंबर को भी बंदी के साथ झगड़ा किया था लेकिन उस समय जेल प्रशासन ने मामले को शांत करवा दिया था। हमले में घायल बंदी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, मामले में 5 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बंदी के साथ पहले भी हुआ था हमला

सेंट्रल जेल में 23 नवंबर को बंदी पर हमला किया गया था, जिसमें दोनों के बीच समझौता भी करवा दिया। अब रंजिशन हमलावरों ने जेल के पार्क में दोबारा समझौते के लिए बुलाकर बंदी के साथ जमकर मारपीट की। बंदी प्रदीप के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई। जेल प्रशासन के आने पर तुरंत घायल का जेल में प्राथमिक उपचार कर सिटी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। बलदेव नगर थाना पुलिस ने घायल प्रदीप के बयान दर्ज कर यादविंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, विकास, वैभव कम्बोज, संदीप सिंह उर्फ गिल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5 माह से जेल में बंद है बंदी प्रदीप

घायल प्रदीप ने बताया कि वह महिला से मारपीट, धमकाने व अन्य मामले में पिछले पांच माह से जेल के ब्लॉक नंबर 7/5 में बंद है। 23 नवंबर शाम को आरोपी मनिंद्र व उसके साथी ने आकर बोला कि तूने गालियां क्यूं दी। जब मना करते हुए कहा कि नहीं दी तो आरोपियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। उस समय तो जेल प्रशासन ने समझौता लिखवाते हुए मामला शांत करवा दिया। हमलावर हत्या (Murder) के केस में जेल में बंद है। इस मारपीट में दूसरा हवालाती यादविंद्र भी घायल हो गया, लेकिन घायल ने बताया कि उसने अपने बचाव में धक्का दिया था इसलिए उसे चोट आई है।

jindal steel jindal logo
5379487