Logo
DC vs KKR Match Records: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 106 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनें। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। केकेआर की टीम सिर्फ 5 रन से सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ने से बच गई। 

आइए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में कितने रिकॉर्ड बनें। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 272 रन बनाए थे। ये आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलआफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे।  

नाइट राइडर्स का पिछला बेस्ट स्कोर 6 विकेट पर 245 रन था, जो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ उसने 2018 में इंदौर में बनाया था।  

18 छक्के- केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 18 छक्के मारे थे। ये किसी भी एक आईपीएल पारी में केकेआर के सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले, 2018 में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 छक्के ठोके थे। 

3 फिफ्टी- सुनील नरेन ने आईपीएल में पावरप्ले के अंदर तीसरी बार अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल में पावरप्ले के अंदर केवल डेविड वार्नर (6) के नाम सबसे अधिक अर्धशतक हैं। क्रिस गेल के नाम भी तीन फिफ्टी है। 

88 रन- पावरप्ले में नाइट राइडर्स का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर ने पावरप्ले में 105 रन ठोके थे। ये आईपीएल 2024 में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी है। 

18 साल, 303 दिन- अंगकृष रघुवंशी अपनी पहली आईपीएल पारी में पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले 23 खिलाड़ियों में से सबसे कम उम्र के हैं। पिछले सबसे युवा श्रीवत्स गोस्वामी थे, जिन्होंने 19 साल के होने के एक दिन बाद 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू पर 52 रन बनाए थे।

25 गेंद -अंगकृष रघुवंशी ने 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। ये 2008 में अपने पहले मैच में जेम्स होप्स के 24 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के बाद आईपीएल डेब्यू पर बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

5379487