Logo
Mitchell Starc Birthday: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। 30 जनवरी, 1990, बौलखम हिल्स, सिडनी में जन्मे स्टार्क ने 20 अक्टूबर, 2010 को भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। 30 जनवरी, 1990, बौलखम हिल्स, सिडनी में जन्मे स्टार्क ने 20 अक्टूबर, 2010 को भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल कीं। वह वनडे विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह टी-20 विश्व कप 2021 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 विजेता कंगारू टीम के सदस्य थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। 

विश्व कप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी
वनडे विश्व कप 2015 में शानदार प्रदर्शन के लिए स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने 8 मुकाबलों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी 22 सफलताएं मिली थीं। पिछले साल के अंत में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में भी स्टार्क ने उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 मुकाबलों में 16 सफलताएं प्राप्त की थीं। वह टूर्नामेंट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 10 ओवर में 55 रन देकर 3 शिकार किए थे और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था।

KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इनाम मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। स्टार्क ने अपना आखिरी IPL 2015 में खेला था। इसी ऑक्शन में कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वनडे विश्व कप में तीसरे सर्वाधिक विकेट लिए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार्क के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 87 टेस्ट की 166 पारियों में 353 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 10 विकेट और 14 बार 5 विकेट हॉल लिया है। वह टेस्ट में 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले कंगारू गेंदबाज हैं। स्टार्क के नाम 121 वनडे में 236 विकेट दर्ज हैं। वह इस प्रारूप में चौथे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 73 शिकार किए हैं। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने वाले कंगारू बॉलर हैं।

2027 का विश्व कप खेले तो बना देंगे यह रिकॉर्ड

स्टार्क वनडे विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट (65) हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (71) और दूसरे पर श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (68) हैं। अगर स्टार्क 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलते हैं तो वह मुरलीधरन और मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें 7 विकेट और चटकाने होंगे। 

5379487