Logo
Daryl Mitchell पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवें टी20 में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ये फैसला लिया है। मिचेल के स्थान पर रचिन रवींद्र को टीम में शामिल किया गया है। इससे ये करीब-करीब साफ हो गया है कि रचिन आखिरी टी20 में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे।

मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले 4 टी20 में से दो में अर्धशतक ठोका था। रचिन ने इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में नहीं उतरने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने ये फैसला मिचेल के वर्कलोड और पाकिस्तान सीरीज के बाद होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया है। न्यूजीलैंड पहले ही 5 मैच की सीरीज 4-0 से जीत चुका है।

मिचेल को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया
स्टेड ने कहा,"हमने डेरिल मिचेल को पांचवें टी20 से रेस्ट देने का फैसला लिया है। जाहिर तौर पर हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट मैच हैं। डेरिल तीन प्रारूपों का खिलाड़ी हैं, इसलिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम इस अवधि में उसके कार्यभार का प्रबंधन करें। हमारे बाकी बचे घरेलूसीज़न में उसके एक बड़ी भूमिका निभाने की अत्यधिक संभावना है। इसलिए हमने सोचा कि उन्हें ब्रेक देने का ये सही समय है।"

न्यूजीलैंड के अगले दो महीने व्यस्त
पिछले साल 30 अगस्त के बाद से मिचेल ने सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के 34 मैचों में से 28 खेले हैं। जो 6 मैच वह मिस कर गए, वो बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे सीरीज का हिस्सा थे। पहला सितंबर 2023 में जबकि दूसरा दिसंबर में घर पर।

पाकिस्तान के खिलाफ इस रविवार को टी20 सीरीज खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज की मेजबानी करनी है। इसका आगाज 4 फरवरी से होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 फरवरी से 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट भी खेले जाएंगे। 

कॉनवे में अभी भी कोरोना के लक्षण हैं
रचिन रवींद्र  ने न्यूजीलैंड के लिए पिछली बार 23 दिसंबर को नेपियर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था। तब से उन्होंने इकलौता कॉम्पिटिव क्रिकेट मैच 15 जनवरी को नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ वेलिंगटन के लिए खेला था। डेवोन कॉनवे में अभी भी कोरोना के लक्षण हैं। ऐसे में उनके पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में खेलने पर फैसला रविवार को मैच से ठीक पहले लिया जाएगा। कॉनवे कोरोना के कारण ही चौथा टी20 नहीं खेले थे। 

5379487