Logo
England playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी, गुरुवार से राजकोट में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

England playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी, गुरुवार से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लिश टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। शोएब बशीर की जगह मार्क वुड की टीम में एंट्री हुई है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रन से और विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 106 रन से जीता था। 

2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही इंग्लिश टीम
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मार्क वुड इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। उन्हें इस मुकाबले में कोई सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम देकर अनुभवी जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। एंडरसन ने दूसरे टेस्ट में 5 शिकार किए थे। इसके अलावा दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा इंग्लिश बल्लेबाज शोएब बशीर को राजकोट टेस्ट के लिए बेंच पर बैठाया गया है। बशीर ने डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट हासिल किए थे। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली,  बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें: ICC Player Of The Month Award: गाबा के हीरो ने जीता साल का पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, IPL में भी आएगा नजर


इंग्लैंड का स्क्वॉड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन 4 कीर्तिमान का बनना तो तय

jindal steel jindal logo
5379487